हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए IAF के सभी 4 कर्मियों की हुई पहचान, परिजनों को सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर

By रुस्तम राणा | Published: December 11, 2021 08:19 AM2021-12-11T08:19:27+5:302021-12-11T09:12:57+5:30

भारतीय वायु सेना के मुताबिक आईएएफ के सभी चार कर्मियों की पहचान कर ली गई है। वहीं भारतीय सेना ने बताया कि लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान की गई है।

Tamil Nadu Chopper Crash Identification of all 4 IAF personnel completed | हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए IAF के सभी 4 कर्मियों की हुई पहचान, परिजनों को सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर

हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल, कुन्नूर, तमितल नाडु

Highlightsभारतीय सेना के लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की हुई पहचानआज सम्मान के साथ करीबी सदस्यों को सौंपा जाएगा उनका पार्थिव शरीर

नयी दिल्ली: तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के 10 कर्मियों के परिवार के सदस्यों की संवेदनाओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके पार्थिव शरीर की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। भारतीय वायु सेना के मुताबिक आईएएफ के सभी चार जवानों जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, विंग कमांडर पी.एस.चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पहचान पूरी हो गई है। वहीं भारतीय सेना ने बताया कि लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान की गई है। आज सुबह परिवार के करीबी सदस्यों को उनका पार्थिव शरीर को सौंपा जाएगा।  

भारतीय सेना के मुताबिक पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रस्थान से पहले दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया जाएगा। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि सभी 10 सैन्य कर्मियों के परिवार के सदस्य पार्थिव शरीर की पहचान के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्थिक शरीर की पहचान के लिए वैज्ञानिक उपायों के साथ ही परिवार के सदस्यों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर की सही पहचान होने के बाद उन्हें परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर एमआई 17 वी 5 के क्रैश होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों का निधन हो गया। कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। जिनमें से एक ही जीवित बचे हैं। घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेललुरु में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Web Title: Tamil Nadu Chopper Crash Identification of all 4 IAF personnel completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे