तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नागपट्टिनम के तिरुकुवलाई स्थित अपने पैतृक घर का दौरा किया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:40 IST2021-07-07T20:40:07+5:302021-07-07T20:40:07+5:30

Tamil Nadu Chief Minister visits his ancestral home at Tirukuvalai, Nagapattinam | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नागपट्टिनम के तिरुकुवलाई स्थित अपने पैतृक घर का दौरा किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नागपट्टिनम के तिरुकुवलाई स्थित अपने पैतृक घर का दौरा किया

नागपट्टिनम, सात जुलाई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को नागपट्टिनम जिले के तिरुकुवलाई स्थित अपने पैतृक घर का दौरा किया।

इस दौरान परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे। उनके पिता एम करुणानिधि विद्यालय के दिनों में यहीं रहते थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टालिन पहली बार अपने पैतृक घर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने निकट के थिरूवरूर शहर में सरकारी चिकित्सा कॉलेज में प्रसूति एवं नवजात वार्ड के लिए तैयार 12 करोड़ रुपये की इमारत का लोकार्पण किया।

इसके बाद वह तिरुकुवलाई पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वहां कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जो उनके पिता को व्यक्तिगत तौर पर जानते थे।

मुख्यमंत्री जब अपने पैतृक घर की गली में पहुंचे को उन्होंने वाहन से उतरकर पैदल ही चलना पसंद किया। नीले और सफ़ेद रंग के उनके पैतृक घर के सामने एक तालाब है और यहां उनकी मां की एक प्रतिमा लगी हुई है। मुख्यमंत्री ने यहां अपने दादा और पिता की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister visits his ancestral home at Tirukuvalai, Nagapattinam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे