तमिलनाडु: पुलिस उपनिरीक्षक की मौत पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:48 IST2021-02-01T15:48:37+5:302021-02-01T15:48:37+5:30

तमिलनाडु: पुलिस उपनिरीक्षक की मौत पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
तूतीकोरिन (तमिलनाडु), एक फरवरी तूतीकोरिन में एक व्यक्ति ने माल ढुलाई की वैन से एक पुलिस उप निरीक्षक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे सोमवार तड़के पुलिस अधिकारी की मौत को गई। अधिकारी ने नशा करके इलाके में उत्पात मचाने के लिए आरोपी को फटकार लगाई थी।
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने एरल थाने के उप निरीक्षक बालू की मौत पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत अधिकारी के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
आरोपी ने एक स्थानीय अदालत में समर्पण कर दिया।
पलानीस्वामी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि रविवार रात को मुरुगावेल शराब पीकर एक ढाबे पर उत्पात कर रहा था जब बालू और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसे फटकार लगाई थी।
बाद में सोमवार तड़के जब बालू गश्त पर थे तब मुरुगावेल ने क्रोध में अपने वाहन से पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी जिससे बालू की मौत हो गई।
इस घटना में कांस्टेबल पोन सुब्बैया घायल हो गए। घटना पर शोक जताते हुए पलानीस्वामी ने बालू के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जन राहत कोष से सुब्बैया को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने बालू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्देश दिया है।”
पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने दोषी पर काननू सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इस बीच आरोपी मुरुगावेल ने जिले की एक स्थानीय अदालत के सामने समर्पण कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।