तमिलनाडु ने स्वतंत्रता सेनानियों, टैगोर, कलाम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:39 IST2021-09-07T21:39:24+5:302021-09-07T21:39:24+5:30

Tamil Nadu announces installation of statues of freedom fighters, Tagore, Kalam | तमिलनाडु ने स्वतंत्रता सेनानियों, टैगोर, कलाम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की

तमिलनाडु ने स्वतंत्रता सेनानियों, टैगोर, कलाम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की

चेन्नई, सात सितंबर तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह यहां नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर, देश के दिवंगत राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और वीरपांड्या कट्टबोम्मन सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित करेगी।

राज्य विधानसभा में अपने विभाग की नयी पहल की घोषणा करते हुए सूचना मंत्री एम पी समीनाथन ने कहा कि यहां गांधी मंडपम के परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों कट्टबोम्मन और मरुधु बंधुओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

महात्मा गांधी द्वारा 'दक्षिण भारत की झांसी की रानी' के रूप में सराही गईं अंजलाई अम्मल का सम्मान करते हुए कडलूर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और पूर्व राष्ट्रपति कलाम की एक प्रतिमा यहां राज्य संचालित अन्ना विश्वविद्यालय के परिसर में लगाई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि अरियालुर जिले में कीझापाझुवुर चिन्नासामी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जोकि पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हिंदी थोपने का विरोध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने कहा कि ''नोबेल पुरस्कार विजेता और भारत का राष्ट्रगान लिखने वाले बंगाल के मशहूर कवि रवींद्रनाथ टैगोर'' की प्रतिमा यहां सरकार द्वारा संचालित क्वीन मैरी कॉलेज के परिसर में स्थापित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu announces installation of statues of freedom fighters, Tagore, Kalam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे