नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’: एनएससीएन-आईएम

By भाषा | Published: October 24, 2021 01:39 AM2021-10-24T01:39:11+5:302021-10-24T01:39:11+5:30

Talks with new central interlocutor "didn't go up to expectations": NSCN-IM | नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’: एनएससीएन-आईएम

नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’: एनएससीएन-आईएम

कोहिमा, 23 अक्टूबर एनएससीएन (आईएम) ने शनिवार को कहा कि नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’ और वह अलग ध्वज तथा येहजाबो (संविधान या संविधान में एक अध्याय) की नगा मांग का समाधान नहीं निकाल पाये।

नगा विद्रोही समूह का कड़ा बयान नए वार्ताकार एके मिश्रा की नियुक्ति के एक महीने के भीतर आया है, जो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो में पूर्वोत्तर मामलों में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्हें नगालैंड के पूर्व राज्यपाल आर एन रवि की जगह वार्ताकार नियुक्त किया गया है।

शांति समझौता करने वाले मुख्य विद्रोही समूह एनएससीएन (आईएम) ने सरकार पर ''उन मुद्दों पर राजनीतिक पलायन'' में शामिल होने का आरोप लगाया, जो नगा समाधान के रास्ते को रोक रहे हैं।

भारत सरकार अब तक एक अलग संविधान या भारतीय संविधान में नगालैंड पर एक अध्याय और एक अलग ध्वज की नगा गुटों की मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks with new central interlocutor "didn't go up to expectations": NSCN-IM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे