तलाशी अभियान के दौरान पहली बार ग्रेनेड फेंक कर भागे आतंकी, राजौरी में भी आतंकी देखे जाने से दहशत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 17, 2022 04:43 PM2022-08-17T16:43:51+5:302022-08-17T16:48:07+5:30

एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कुटपोरा शोपियां में बुधवार तड़के तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख लिया और अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार होने में सफल रहे।

Terrorists fled by throwing grenade for the first time during the search operation, panic due to the sighting of terrorists in Rajouri | तलाशी अभियान के दौरान पहली बार ग्रेनेड फेंक कर भागे आतंकी, राजौरी में भी आतंकी देखे जाने से दहशत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशोपियां जिले में पहली बार तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकेजिस मकान में आतंकी छिपे थे वह आतंकी आदिल वानी का थाकश्मीरी हिंदू सुनील कुमार की हत्या में भी आदिल वानी शामिल था

जम्मू: शोपियां जिले में पहली बार तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके और सुरक्षा बलों की घेराबंदी से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। सर्च पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंधेरे के कारण आतंकी भाग निकले। वहीं पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

यह मकान आतंकी आदिल वानी का है। पुलिस के मुताबिक गत मंगलवार को चोटीगाम कुलगाम में कश्मीरी हिंदू सुनील कुमार की हत्या में भी आदिल वानी शामिल था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कुटपोरा शोपियां में बुधवार तड़के तलाशी अभियान चलाया। अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की तलाश में काफी परेशानी आ रही थी। इसी बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख लिया। इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरते आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी।

इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी संभलते और अपनी पोजीशन लेते, आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार होने में सफल रहे।
सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की गोलीबारी व ग्रेनेड हमले का जवाब दिया परंतु आतंकी वहां से निकल गए थे। सुरक्षाबलों का एक दल आतंकियों का पीछा करने लगा जबकि दूसरे दल ने उस मकान की तलाशी लेना शुरू कर दिया, जहां आतंकी छिपे हुए थे। मकान के ऊपरी हिस्से में बने आतंकी ठिकाने की तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को हथियारों का बड़ा जखिरा मिला। पुलिस का कहना है कि हथियारों की संख्या को देख यह लगता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।आज सुबह भी शोपियां के आसपास के इलाकों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।

दूसरी और राजौरी शहर के आसपास दो संदिग्ध देखे जाने के बाद सेना व पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार देर शाम राजौरी शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में दो संदिग्ध देखे गए। इस बात की जानकारी जैसे ही खुफिया तंत्र को लगी तो उसी समय उन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी खंगालने का कार्य शुरू कर दिया गया और सीसीटीवी में भी दो संदिग्ध देखे गए, जिनमें से एक के पास बैग है और एक बिना बैग के चल रहा है। यही संदिग्ध सैन्य शिविरों के आसपास भी देखे गए हैं। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि दोनों संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं और क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं।

Web Title: Terrorists fled by throwing grenade for the first time during the search operation, panic due to the sighting of terrorists in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे