उद्धव ठाकरे के खिलाफ तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत, उद्धव ठाकरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

By विनीत कुमार | Published: June 23, 2022 07:26 AM2022-06-23T07:26:11+5:302022-06-23T07:30:29+5:30

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। उद्धव ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट कल सुबह पॉजिटिव आई थी। हालांकि बाद में बताया गया कि उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Tajinder Bagga filed police complaint against Uddhav Thackeray, accusing to break covid protocol | उद्धव ठाकरे के खिलाफ तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत, उद्धव ठाकरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

उद्धव ठाकरे के खिलाफ कोविड प्रोटोकोल उल्लंघन की शिकायत (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा नेता ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत।तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उद्धव ठाकरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है।उद्धव ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट कल सुबह पॉजिटिव आई थी, हालांकि बाद में बताया गया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव थी।

मुंबई: भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अपने समर्थकों से मिलने के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी की ओर से बुधवार को जानकारी दी गई थी कि सीएम उद्धव ठाकरे टेस्ट के बाद कोविड -19 से संक्रमित पाए गए हैं। सीएम ने बुधवार को अपने वेबकास्ट के दौरान भी संक्रमित होने की पुष्टि की।

हालांकि, इसके बाद बुधवार रात उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़कर मातोश्री चले गए। इस दौरान मातोश्री पहुंचने पर वे गाड़ी से बाहर निकलकर अपने समर्थकों का अभिवादन करते नजर आए।


ऐसे में बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने और लोगों से मिलने की शिकायत दर्ज कराई। तजिंदर बग्गा ने पुलिस को की गई शिकायत की एक तस्वीर भी ट्वीट की।

शिकायत में कहा गया है, 'कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज किसी से नहीं मिल सकता और उसे आइसोलेशन में रहना चाहिए... सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा और अपने समर्थकों से मुलाकात की।"

भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी उद्धव ठाकरे द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सवाल उठाया।

उन्होंने ट्वीट किया, 'हमें बताया गया था कि उद्धव ठाकरे कोविड संक्रमित हैं। लेकिन वह तब से शरद पवार से उनके आवास पर मिले और लोगों के बीच चले गए, जो उन्हें घर वापस जाने के लिए देखने पहुंचे थे। उन्हें सबसे पहले पर स्थान नहीं छोड़ना चाहिए था। यह सब वजहें है कि शिवसेना के विधायक विद्रोह कर रहे हैं।'

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें कल सामने आई थीं। हालांकि, बाद में बताया गया कि उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Web Title: Tajinder Bagga filed police complaint against Uddhav Thackeray, accusing to break covid protocol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे