लाइव न्यूज़ :

निजामुद्दीन मरकज में भीड़ जुटाने वाले तबलीगी नेता मौलाना साद की अपील- ''रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा करें, सरकार की बात मानें''

By भाषा | Updated: April 21, 2020 07:18 IST

तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी ने सोमवार को अपने अनुयायियों से अपील की कि वे रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें। लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन इलाके में मार्च महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने साद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Open in App
ठळक मुद्देतबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी ने सोमवार को अपने अनुयायियों से अपील की कि वे रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें।लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन इलाके में मार्च महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने साद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

नई दिल्ली।तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी ने सोमवार को अपने अनुयायियों से अपील की कि वे रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें। लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन इलाके में मार्च महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने साद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साद ने एक बयान में कहा, '' मैं भारत और विदेश में सभी से निवेदन करता हूं कि स्थानीय और राष्ट्रीय सरकारों के दिशानिर्देशों और हिदायतों का सख्ती से पालन करें और जब तक पाबंदियां लागू हैं, कृप्या घरों में ही नमाज अदा करें। साथ ही ऐसे में हमें किसी बाहरी व्यक्ति को आंमत्रित नहीं करना चाहिए।'' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता में तबलीगी जमात का हवाला देते हुए कहा था कि पिछले महीने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेश से आए यात्रियों के कारण कोरोना वायरस का प्रसार बेहद तेजी से हुआ। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना साद समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

मौलाना साद के खिलाफ ईडी दर्ज कर चुकी है धन शोधन का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी, जमात से संबंधित ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बीते बृहस्पतिवार को बताया कि एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत कांधलवी, उनसे और जमात से जुड़े ट्रस्टों तथा कुछ अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना और सात अन्य के खिलाफ निजामुद्दीन थाने के एसएचओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी। यह मामला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के आदेशों का कथित रूप से उल्लंघन कर तबलीगी जमात का इज्तिमा आयोजित करने को लेकर दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने बीते कुछ दिनों में तबलीगी जमात और इसके पदाधिकारियों के वित्त एवं लेन-देन पर काम किया है और बैंक तथा वित्त संबंधित खुफिया एजेंसियों से विभिन्न दस्तावेज हासिल किए हैं।

तबलीगी नेता के खिलाफ जल्द जारी होगा समन

उन्होंने बताया कि जल्दी ही कांधलवी को पूछताछ के लिए समन जारी किया जाएगा जो फिलहाल कथित रूप से पृथकवास में हैं। एजेंसी कोविड-19 को लेकर पृथकवास में रहने के कांधलवी के दावे पर चिकित्सा विशेषज्ञों से भी राय ले रही है। उन्होंने बताया कि ईडी कांधलवी और अन्य पदाधिकारी तथा जमात से अन्य लोगों की निजी आर्थिक गतिविधियों को भी देख रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस्लामी संगठन को विदेश और घरेलू स्रोतों से मिले कुछ चंदे भी जांच के दायरे में हैं। कुछ वक्त पहले एक ऑडियो संदेश जारी करके कांधलवी ने कहा था कि निजामुद्दीन के मरकज़ में इज्तिमे में आए सैकड़ों लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह स्वयं पृथकवास में चले गए हैं। तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर दर्ज पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज़ के अधिकारियों से 21 मार्च को संपर्क किया और उन्हें उस सरकारी आदेश की याद दिलाई जो कहता है कि 50 से ज्यादा लोगों वाले राजनीतिक और धार्मिक जमवाड़े पर रोक है।

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में 9000 से अधिक लोगों ने लिया था हिस्सा

प्राथमिकी कहती है कि बार-बार के प्रयास के बावजूद कार्यक्रम के आयोजक स्वास्थ्य विभाग या अन्य किसी भी सरकारी एजेंसी को यह जानकारी देने में विफल रहे कि मरकज़ में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। इस तरह उन्होंने जानबूझकर सरकार के आदेशों की अवहेलना की। डिफेंस कॉलोनी के उपमंडलीय अधिकारी (एसडीएम) ने कई बार परिसरों का निरीक्षण किया और पाया कि विदेशी नागरिक समेत लगभग 1300 लोग वहां रह रहे थे और वे सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे। प्राथमिकी के अनुसार, यह भी पाया गया कि वहां हैंड सैनिटाइजर और मास्क का कोई इंतजाम नहीं था। यह मरकज़ न केवल दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए कोरोना वायरस का एक हॉटस्पॉट बना। केंद्र और राज्य सरकार ने मरकज़ में आए लोगों की पहचान करने के लिए बड़ा अभियान चलाया और 25,500 से अधिक जमात के सदस्यों और उनके संपर्कों में आए लोगों को पृथक वास में भेजा। निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए इज्तिमे में कम से कम 9000 लोगों ने हिस्सा लिया था। वे बाद में देश के अलग अलग हिस्सों में चले गए।

टॅग्स :कोरोना वायरसतबलीगी जमातनिज़ामुद्दिनसीओवीआईडी-19 इंडियादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी