सैयद शाहनवाज हुसैन ने साधा निशाना, 'महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो उद्धव ठाकरे हैं पर सुपर मुख्यमंत्री का पद NCP के पास'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 18, 2020 07:34 AM2020-02-18T07:34:27+5:302020-02-18T07:34:27+5:30

महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव मामले की एनआईए से जांच से नाराज एनसीपी चीफ शरद पवार ने अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से मामले की एसआईटी जांच कराने का फैसला ले लिया है।

Syed Shahnawaz Hussain Uddhav thackeray is puppet cm of ncp chief sharad pawar | सैयद शाहनवाज हुसैन ने साधा निशाना, 'महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो उद्धव ठाकरे हैं पर सुपर मुख्यमंत्री का पद NCP के पास'

Syed Shahnawaz Hussai (FILE PHOTO)

Highlightsजनवरी में महाराष्ट्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच NIA को सौंपे जाने का विरोध किया था। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी मंजूरी दे दी थी। शरद पवार ने सोमवार (17 फरवरी) को एनसीपी के सारे नेताओं की बैठक की।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि उद्धव ठाकरे जी बस एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं और वह सारे काम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के इशारे पर करते हैं। सैयद शाहनवाज हुसैन का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव मामले की एनआईए से जांच को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हरी झंडी देने से एनसीपी नाराज चल रही है। 

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो उद्धव ठाकरे हैं परन्तु सुपर मुख्यमंत्री का पद NCP के पास है। वहां खाता न बही जो NCP और शरद पवार जी कहें वही महाराष्ट्र में सही। उद्धव ठाकरे जी को एक कठपुतली मुख्यमंत्री बनाकर रख दिया उनके सहयोगियों ने।'' 

महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव मामले की एनआईए से जांच से नाराज एनसीपी चीफ शरद पवार ने अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से मामले की एसआईटी जांच कराने का फैसला ले लिया है। जिसके बाद  केंद्र की ओर से भीमा कोरेगांव हिंसा केस की जांच NIA करेगी और राज्य सरकार की ओर से इस मामले की जांच SIT करेगी। 

जनवरी में महाराष्ट्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच NIA को सौंपे जाने का विरोध किया था। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी मंजूरी दे दी थी। इस पर शरद पवार नाराज बताए जा रहे हैं। जिसके बाद शरद पवार ने सोमवार (17 फरवरी) को एनसीपी के सारे नेताओं की बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि भीमा कोरेगांव मामले की राज्य सरकार की ओर से SIT जांच की जाएगी। 

Web Title: Syed Shahnawaz Hussain Uddhav thackeray is puppet cm of ncp chief sharad pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे