स्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप, पुराना ट्वीट शेयर कर के लोग पूछ रहे हैं ऐसे सवाल

By शिवेंद्र राय | Published: March 12, 2023 02:19 PM2023-03-12T14:19:59+5:302023-03-12T14:21:22+5:30

सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग उनसे सवाल कर रहे हैं। 2016 में किए इस ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने अपने पिता का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह फौजी की बेटी हैं और किसी से नहीं डरती।

Swati Maliwal had accused father of sexual abuse, people are asking such questions by sharing old tweet | स्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप, पुराना ट्वीट शेयर कर के लोग पूछ रहे हैं ऐसे सवाल

दिल्ली माहिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

Highlightsस्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाए थे गंभीर आरोपअब उनका पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है2016 में खुद को फौजी की बेटी बताया था मालीवाल ने

अहमदाबाद: दिल्ली माहिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।  दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल ने कहा था कि मेरे पिता मेरा सिर पकड़कर दीवार में मार देते थे, मेरे सिर से खून बहने लगता था। मेरा मानना ​​है कि जब कोई बहुत अधिक अत्याचार सहता है, तभी वह दूसरों के दर्द को समझता है, और यह एक ऐसी आग जगाता है जो पूरे सिस्टम को हिला सकता है।

पिता पर आरोप लगाते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा था,  “जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता मेरा यौन उत्पीड़न करते थे। वह मुझे बहुत मारते थे। जब वह घर आते थे तो मैं डर जाती थी और अक्सर बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।” 

स्वाति मालीवाल के इन आरोपों के बाद सनसनी फैल गई थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग उनसे सवाल कर रहे हैं। 2016 में किए इस ट्वीट में  स्वाति मालीवाल ने अपने पिता का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह फौजी की बेटी हैं। जिस ट्वीट की चर्चा हो रही है उसमें  स्वाति मालीवाल ने लिखा है,  "मैं फौजी की बेटी हूं, फौज में पली बढ़ी हूं। देश के लिए काम करना और देश के लिए जान देना सीखा है, मझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती।"

दिल्ली माहिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के इस ट्वीट को री-ट्विट करते हुए एक यूजर प्रखर श्रीवास्तव ने लिखा, "मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। स्वाति जयहिंद, तो फिर ये कौन से पिता थे जिन पर आप 2016 तक गर्व कर रही थीं? मुझे ये विश्वास है कि कोई भी बेटी पिता के बारे में झूठ नहीं बोलती। फिर वो झूठ कौन सा है? आज वाला या 2016 वाला? जबाव देना होगा, क्योंकि आपने दुनिया के सबसे पवित्र रिश्ते को कठघरे में खड़ा किया है।"

प्रखर श्रीवास्तव के ट्वीट पर जवाब देते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा कि यही आम आदमी पार्टी की निशानी है। झूठ, झूठ और झूठ। या। भाजपा नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया कि यह 'आप' के लोगों के डीएनए में है झूठ बोल कर सहानुभूति लेने की कोशिश करना। आज एक बार फिर स्वाति मालीवाल ने इस बात को साबित कर दी। मैं समझ नहीं पा रहा कि स्वाति के आज के बयान को सच मानूं या 2016 के उन्हीं के ट्वीट को? 

Web Title: Swati Maliwal had accused father of sexual abuse, people are asking such questions by sharing old tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे