यूपी चुनाव: केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य से की अपील, कही ये बड़ी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2022 03:50 PM2022-01-11T15:50:06+5:302022-01-12T09:18:43+5:30

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया है, जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है।

Swami Prasad Maurya resigns from cabinet and joins Samajwadi party BJP says lets talk | यूपी चुनाव: केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य से की अपील, कही ये बड़ी बात

यूपी चुनाव: केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य से की अपील, कही ये बड़ी बात

Highlightsउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दिया इस्तीफा।केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को लेकर कही बड़ी बात।

लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहला तगड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ट्वीट किया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा। #बाइसमेंबाइसिकल' बता दें कि अपने इस्तीफे को लेकर मौर्य ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'

वहीं, अपने इस्तीफे के बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य चर्चा का विषय बने हुए हैं। मगर इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।' 

मालूम हो, साल 2017 में स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। सपा से पहले वो बीएसपी सरकार में मंत्री थे। बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा भाजपा के दो और विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंपा है। 

Web Title: Swami Prasad Maurya resigns from cabinet and joins Samajwadi party BJP says lets talk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे