स्वदेशी जागरण मंच ने 'क्रिप्टो मुद्रा' पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:20 IST2021-12-26T19:20:27+5:302021-12-26T19:20:27+5:30

Swadeshi Jagran Manch passes resolution in favor of complete ban on 'crypto currency' | स्वदेशी जागरण मंच ने 'क्रिप्टो मुद्रा' पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया

स्वदेशी जागरण मंच ने 'क्रिप्टो मुद्रा' पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने रविवार को 'क्रिप्टो मुद्रा' पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग वाला प्रस्ताव पारित किया। मंच ने केंद्र सरकार से इस मुद्रा की खरीद, बिक्री, निवेश और अन्य किसी भी लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि देश में कोई भी इसका उपयोग नहीं कर सके।

एसजेएम ने अपनी 15वीं राष्ट्रीय सभा में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल मुद्रा से जुड़े मुद्दों संबंधी कानून को तेजी से तैयार किया जाए और केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) को वैध मुद्रा माना जाए।

मंच की राष्ट्रीय सभा 24 दिसंबर को शुरू हुई थी।

संगठन के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' स्वदेशी जागरण मंच की 15वीं राष्ट्रीय सभा में यह प्रस्ताव पारित किया गया जो कि ग्वालियर में संपन्न हुई।''

प्रस्ताव में मांग की गई, ''सरकार को भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा क्रिप्टो मुद्रा की खरीद, बिक्री, निवेश और अन्य किसी भी लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।''

इसमें यह भी मांग की गई कि जिन लोगों के पास ऐसी मुद्रा है, उन्हें संक्षिप्त समयावधि में इसे बदलने या बेचने का अवसर दिया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swadeshi Jagran Manch passes resolution in favor of complete ban on 'crypto currency'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे