स्वदेशी जागरण मंच ने मनरेगा का कोष बढ़ाने, वंचित वर्ग को आर्थिक सहायता देने का आह्वान किया

By भाषा | Published: June 6, 2021 08:10 PM2021-06-06T20:10:55+5:302021-06-06T20:10:55+5:30

Swadeshi Jagran Manch calls for increasing the fund of MNREGA, providing financial assistance to the underprivileged | स्वदेशी जागरण मंच ने मनरेगा का कोष बढ़ाने, वंचित वर्ग को आर्थिक सहायता देने का आह्वान किया

स्वदेशी जागरण मंच ने मनरेगा का कोष बढ़ाने, वंचित वर्ग को आर्थिक सहायता देने का आह्वान किया

नयी दिल्ली, छह जून राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार को सरकार को सुझाव दिया कि वह अपनी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिये कोष में “खासी वृद्धि” करे और वंचित वर्ग को मुफ्त अनाज के अतिरिक्त आर्थिक मदद भी मुहैया कराए।

मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पारित एक प्रस्ताव में यह सुझाव भी दिया गया कि सरकार को कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन से सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों जैसे निर्माण, मत्स्यिकी और बागबानी आदि के लिये “सॉफ्ट लोन (बिना ब्याज या कम ब्याज दर पर कर्ज)” के रूप में “विशिष्ट प्रोत्साहन” देने पर विचार करना चाहिए।

मंच ने कहा, “यह एक पूर्व निष्कर्ष है कि स्वास्थ्य खर्च में बढ़ोतरी और रोजगार के कम अवसरों ने गरीबों के घर के आर्थिक हालात को और खराब किया है, गरीबी का स्तर बढ़ा है और धन के वितरण में असमानता आई है।”

संगठन ने कहा, “देश में अभूतपूर्व मुश्किल स्थिति में स्वदेशी जागरण मंच का सुझाव है- मुफ्त अनाज के अलावा समाज के कमजोर वर्ग को आर्थिक सहायता पर विचार करने के साथ ही ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना) के कोष में अच्छी वृद्धि की जाए, कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए क्षेत्रों, जैसे - निर्माण, मत्स्यिकी, बागबानी आदि-, के लिये सॉफ्ट लोन के तौर पर विशेष प्रोत्साहन दिया जाए।”

संघ से संबद्ध संगठन ने सुझाव दिया कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना का विस्तार “कुछ और महीनों के लिये” किया जाना चाहिए और इसका दायरा महामारी प्रभावित अन्य क्षेत्रों के लिये भी बढ़ाया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swadeshi Jagran Manch calls for increasing the fund of MNREGA, providing financial assistance to the underprivileged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे