एटा के होटल में मुजफ्फरनगर के क्रिस्टल व्यापारी की संदिग्ध मौत
By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:10 IST2021-11-23T19:10:32+5:302021-11-23T19:10:32+5:30

एटा के होटल में मुजफ्फरनगर के क्रिस्टल व्यापारी की संदिग्ध मौत
एटा (उप्र) 23 नवंबर जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एटा-आगरा मार्ग स्थित होटल भावना में मुजफ्फरनगर के क्रिस्टल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि व्यापारी अभय अरोरा (25) मुजफ्फरनगर जिला के रहने वाले थे, जो
व्यापारिक कार्य से एटा आये हुए थे और सोमवार रात से भावना होटल में रुके थे। आज दोपहर कमरे में उनका शव पाया गया ।
होटल कर्मचारियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। उसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह ने बताया कि सोमवार को मुजफ्फरनगर का व्यापारी अपने व्यापारिक कार्य से एटा आया था और होटल में रुका था। उसकी बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि व्यापारी का शव दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृष्टया यह मामला आपराधिक एवं हत्या का प्रतीक नहीं होता है। पुलिस ने घरवालों को सूचित कर दिया है। घरवालों के आने के बाद अगर तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मौत का कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।