केरल में निलंबित कांग्रेस नेता ने की इस्तीफे की घोषणा

By भाषा | Published: September 14, 2021 12:56 PM2021-09-14T12:56:14+5:302021-09-14T12:56:14+5:30

Suspended Congress leader announces resignation in Kerala | केरल में निलंबित कांग्रेस नेता ने की इस्तीफे की घोषणा

केरल में निलंबित कांग्रेस नेता ने की इस्तीफे की घोषणा

तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर ‘अनुशासनहीनता’ के आरोप में निलंबित कांग्रेस नेता और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के पूर्व महासचिव के पी अनिल कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

कुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने उनके खिलाफ पार्टी की कार्रवाई के बाद ही अपना स्पष्टीकरण दे दिया था लेकिन निलंबन अभी तक वापस नहीं लिया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी के साथ अपने 43 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर रहा हूं।’’

कुमार द्वारा इस्तीफे की घोषणा किये जाने के तुरंत बाद केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरण ने एक बयान जारी कर कहा कि कुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

केरल में कांग्रेस ने एआईसीसी द्वारा राज्य में पार्टी के जिला प्रमुखों के चयन पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त करने के लिए अनिल कुमार को पूर्व विधायक के शिवदासन नायर के साथ 29 अगस्त को ‘‘अस्थायी रूप से निलंबित’’ कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspended Congress leader announces resignation in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे