सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताया एहसान फरामोश, कहा- नरेन्द्र मोदी पांच साल में केवल उनके बेटे की शादी में गए

By विकास कुमार | Published: January 15, 2019 07:28 PM2019-01-15T19:28:35+5:302019-01-15T19:28:35+5:30

जब सुशील मोदी से शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जितना भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दिया है, उतना और कहीं नहीं मिलता. लेकिन फिर भी वो लगातार पार्टी विरोधी काम में लगे हुए हैं.

Sushil Modi targets Shatrughan Sinha says Pm Modi attend only his son marriage | सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताया एहसान फरामोश, कहा- नरेन्द्र मोदी पांच साल में केवल उनके बेटे की शादी में गए

सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताया एहसान फरामोश, कहा- नरेन्द्र मोदी पांच साल में केवल उनके बेटे की शादी में गए

सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें एहसान फरामोश बताया है. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी को फर्जी चाय वाला बताया था. इसके एक दिन पहले ही उन्होंने नरेन्द्र मोदी को भिखारी बताया था. 

एबीपी के 'बिहार सम्मलेन' कार्यक्रम में जब सुशील मोदी से शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जितना भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दिया है, उतना और कहीं नहीं मिलता. लेकिन फिर भी वो लगातार पार्टी विरोधी काम में लगे हुए हैं. नरेन्द्र मोदी पिछले पांच साल में केवल उनके बेटे की शादी में गए. 

यही नहीं उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर उन्होंने भ्रष्टाचारी लालू यादव का साथ देने का आरोप लगाया. सुशील मोदी के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में मात्र 7 महीने स्वास्थय मंत्री रहे और 10 महीने जहाजरानी मंत्री रहे. इसका कारण भी उनसे पूछा जाना चाहिए. उन्होंने ये भी इशारा किया कि इस बार सिन्हा का टिकट कट सकता है. 

इसी कार्यक्रम में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि  देश को गांधी-नेहरु परिवार ने आगे बढ़ाया है और अगर आज इंदिरा गांधी कांग्रेस में होती हो मैं बीजेपी में नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन को सोने पर सुहागा बताया. अपनी ही पार्टी के खिलाफ उनके बयानों की फेहरिस्त काफी लम्बी होती चली जा रही है. 

शत्रुघ्न  सिन्हा पटना साहिब से चुनाव लड़ते हैं. इस सीट को कायस्थ बहुल माना जाता है. इसके कारण शत्रुघ्न  इस बार भी अपनी दावेदारी इसी सीट से करना चाह रहे हैं. लेकिन ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि चुनाव पूर्व वो राजद ज्वाइन कर सकते हैं और उन्होंने इन संभावनाओं को खारिज भी नहीं किया है.

Web Title: Sushil Modi targets Shatrughan Sinha says Pm Modi attend only his son marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे