सुशील कुमार मोदी का दावा, दिल्ली की तरह बिहार में भी विकास के आधार पर पड़ेंगे निर्णायक वोट

By भाषा | Published: February 19, 2020 06:40 AM2020-02-19T06:40:08+5:302020-02-19T06:40:08+5:30

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के हालिया चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा के हिस्से में महज आठ सीटें आयीं। पिछली चुनाव की तरह दिल्ली में कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल पाया।

Sushil Kumar Modi said Like Delhi, in Bihar, the votes will be decided on the basis of development | सुशील कुमार मोदी का दावा, दिल्ली की तरह बिहार में भी विकास के आधार पर पड़ेंगे निर्णायक वोट

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsवरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, एनपीआर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। बिहार के उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के खाते में कुछ भी नहीं है।"

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनावों की तरह बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में भी विकास के आधार पर निर्णायक मतदान होगा और सत्तारूढ़ राजग को फिर से जीत हासिल होगी। सुशील मोदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अगर दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की सरकार को विकास के आधार पर वोट मिले हैं, तो बिहार में हमें भी विकास के आधार पर ही वोट मिलेंगे।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली में उनके (केजरीवाल सरकार) काम को देखकर जनता ने वोट दिया। हमने बिहार में जो काम किया है, उसके आधार पर लोग प्रचंड बहुमत से हमें फिर से विधानसभा चुनाव जितायेंगे।" बिहार के उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के खाते में कुछ भी नहीं है।"

गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के हालिया चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा के हिस्से में महज आठ सीटें आयीं। उन्होंने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) फिलहाल लागू नहीं करने के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि देश का कोई भी राज्य एनपीआर से इंकार नहीं कर सकता क्योंकि एनपीआर की प्रक्रिया जनगणना का हिस्सा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, "एनपीआर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। एनपीआर का विरोध कर रहे लोग इस बात को लेकर मन ही मन खुद पर गुस्सा कर रहे हैं कि वे पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हरा नहीं सके और नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गये।"

Web Title: Sushil Kumar Modi said Like Delhi, in Bihar, the votes will be decided on the basis of development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे