दिल्ली पुलिस आयुक्त के कानूनी सलाहकार सुरेश चंद्र ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 13:01 IST2021-11-16T13:01:47+5:302021-11-16T13:01:47+5:30

Suresh Chandra, legal advisor to Delhi Police Commissioner, resigns | दिल्ली पुलिस आयुक्त के कानूनी सलाहकार सुरेश चंद्र ने दिया इस्तीफा

दिल्ली पुलिस आयुक्त के कानूनी सलाहकार सुरेश चंद्र ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली, 16 नवंबर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के कानूनी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गए सुरेश चंद्र ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र दे दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्र को केवल एक अस्थायी सलाहकार थे और उनका अनुबंध छह महीने के लिए था।

उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अधिकारी ने कहा कि चंद्र के बाद अभी किसी को नियुक्त नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, “सुरेश चंद्र ने स्वास्थ्य कारणों से, पुलिस आयुक्त दिल्ली के कानूनी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है।”

आदेश के अनुसार, अधिकारी को जारी किए गए सभी सरकारी सामान जमा कराने को कहा गया है। चंद्र, पुलिस आयुक्त के कानूनी सलाहकार के तौर पर नियुक्त होने से पहले केंद्रीय विधि सचिव के रूप में सेवा दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suresh Chandra, legal advisor to Delhi Police Commissioner, resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे