सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक, ब्राजील के हैकरों का बताया जा रहा हाथ

By रामदीप मिश्रा | Published: April 19, 2018 03:34 PM2018-04-19T15:34:30+5:302018-04-19T16:53:52+5:30

वेबसाइट के हैक होने के बाद वह कुछ देर के लिए डाउन हो गई। हालांकि उसके बाद से वेबसाइट अंडर मेंटीनेंस है।

supreme court website hacked by brazil hackers | सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक, ब्राजील के हैकरों का बताया जा रहा हाथ

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक, ब्राजील के हैकरों का बताया जा रहा हाथ

नई दिल्ली, 19 अप्रैलः देश के सर्वोच्चतम न्यायालय यानि सुप्रीम कोर्ट (एससी) की गुरुवार को वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वास्तव में वेबसाइट हैक हुई है या नहीं। बताया जा रहा है कि एससी की वेबसाइट ब्राजील के हैकर्स ने हैक की है। जिस सयम वेबसाइट हैक हुई थी तो उस समय पेज पर हाईटेक ब्राजील हैकटीम लिखा हुआ दिख रहा था।

वेबसाइट के हैक होने के बाद वह कुछ देर के लिए डाउन हो गई। हालांकि उसके बाद से वेबसाइट अंडर मेंटीनेंस है। ट्विटर पर लोगों ने कोर्ट की वेबसाइट हैक होने की खबर आते ही ट्वीट भी किए, जिसमें उन्होंने पूछा कि वाकई वैबसाइट हैक हुई है या नहीं।



इससे पहले भी 6 अप्रैल को देश की रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई थी, जिसमें कुछ चीनी अक्षर लिखे दिखाई दिए थे। वहीं, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट 6 फरवरी को हैक हो गया था। यह जानकारी खुद अनुपम खेर ने दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरा ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है। मुझे अभी भारत के मित्रों ने कॉल कर बताया है। इस समय मैं लॉस एंजिलिस में हूं। हालांकि मैंने इसकी सूचना ट्वीटर को दे दी है।

इसके अलावा  एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को 15 मार्च के दिन हैक कर लिया गया था। हालांकि कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया। विमानन कंपनी ने इसकी जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया था कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एयर इंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था।

इसके बाद कंपनी के प्रवक्ता बताया था कि हैंडल पर पोस्ट की गयी सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है। हैकर्स ने पोस्ट में लिखा था कि अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे। 

English summary :
The news of Supreme Court of India's (SC) website hacked by Brazil hackers came to fore on Thursday, after which people did not understand on the social media whether the website was actually hacked or not.


Web Title: supreme court website hacked by brazil hackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे