कश्मीरियों पर हो रहे हमलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुख्य सचिवों और डीजीपी को दिए कार्रवाई के आदेश

By भाषा | Published: February 22, 2019 12:27 PM2019-02-22T12:27:38+5:302019-02-22T12:27:38+5:30

पीठ ने गृह मंत्रालय से कहा कि वह नोडल अधिकारियों का व्यापक प्रचार करें ताकि इस प्रकार के मामलों का शिकार बनने वाले लोग उन तक आसानी से पहुंच सकें।

Supreme Court strict, Chief Secretaries and DGP orders action against attacks on Kashmiris | कश्मीरियों पर हो रहे हमलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुख्य सचिवों और डीजीपी को दिए कार्रवाई के आदेश

कश्मीरियों पर हो रहे हमलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुख्य सचिवों और डीजीपी को दिए कार्रवाई के आदेश

नयी दिल्ली, 22 फरवरी: उच्चतम न्यायालय ने मुख्य सचिवों और 11 राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को शुक्रवार को निर्देश दिए कि वे पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरियरों पर हमले, उनके प्रति उत्पन्न खतरे और उनके सामाजिक बहिष्कार के मामलों को रोकने के लिए शीघ्र एवं आवश्यक कदम उठाएं।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने यह भी आदेश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों को भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर की गई हत्या के मामलों से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, वे अब कश्मीरी छात्रों पर कथित हमलों के मामलों को देखेंगे।

पीठ ने गृह मंत्रालय से कहा कि वह नोडल अधिकारियों का व्यापक प्रचार करें ताकि इस प्रकार के मामलों का शिकार बनने वाले लोग उन तक आसानी से पहुंच सकें।

पीठ ने कहा, ‘‘मुख्य सचिवों, डीजीपी और दिल्ली पुलिस आयुक्त कश्मीरियों और अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति उत्पन्न खतरे, उनके खिलाफ हमले, उनके सामाजिक बहिष्कार इत्यादि की घटनाएं रोकने के लिए शीघ्र एवं आवश्यक कार्रवाई करें।’’ 

Web Title: Supreme Court strict, Chief Secretaries and DGP orders action against attacks on Kashmiris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे