लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को आवाज का नमूना देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 24, 2023 11:02 IST

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ट्रायल कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें आजम खान को साल 2007 में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कथित तौर पर नफरत भाषण देने के आरोप में आवाज का नमूना देना था।

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता आजम खान को रामपुर ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ दी राहत ट्रायल कोर्ट बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अभद्र भाषण देने के आरोप में आजम खान को आदेश दिया थाट्रायल कोर्ट ने आजम के भाषण की सत्यता परखने के लिए उन्हें आवाज का नमूना देने का आदेश था

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ट्रायल कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को साल 2007 में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला भाषण देने और अपमानजनक भाषा के प्रयोग में आवाज का नमूना देने का आदेश था।

ट्रायल कोर्ट ने सपा नेता आजम खान को आदेश दिया था कि वो अपनी आवाज का नमूना दें, ताकि उनके साल 2007 में रामपुर के टांडा इलाके में दिये उस भाषण से मिलान कराया जा सके, जिसमें उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग दिया था।इस संबंध में सर्वोच्च अदालत के न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति पीके मिश्रा की पीठ ने आजम खान द्वारा दायर याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार और मामले में शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है।

पीठ ने अपने आदेश में कहा, "याचिकाकर्ता के आवेदन पर प्रतिवादी को नोटिस जारी किया जाता है। इस बीच ट्रायल कोर्ट  द्वारा 29 अक्टूबर 2022 को दिये गये आदेश अंतरिम रोक रहेगी, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 25 जुलाई, 2023 को बरकरार रखा था।"

आजम खान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 25 जुलाई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसने उनकी याचिका का निपटारा करते हुए रामपुर में ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था।

मालूम हो कि साल 2007 में आजम खान के खिलाफ टांडा पुलिस स्टेशन में एससी/एसटी एक्ट के तहत धीरज कुमार शील नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने सपा नेता खान पर नफरत फैलाने वाला भाषण देने और कथित तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

इस मामले में रामपुर पुलिस ने धीरज कुमार शील की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 171-जी (चुनाव के संबंध में गलत बयान) के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही पुलिस ने खान के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में भी केस दर्ज किया था।

टॅग्स :आज़म खानसुप्रीम कोर्टAllahabad High Courtरामपुरमायावतीसमाजवादी पार्टीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट