"कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते आप", सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैनिकों के पेंशन के मुद्दे पर केंद्र को लगाई फटकार

By अंजली चौहान | Published: March 13, 2023 03:02 PM2023-03-13T15:02:23+5:302023-03-13T15:23:40+5:30

कोर्ट में अटॉर्नी जनरल आर. वेकरमणि ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैन्य कर्मियों को ओआरओपी बकाया की एक किस्त का भुगतान कर दिया है, लेकिन आगे के भुगतान के लिए कुछ और समय की जरूरत है। 

Supreme Court reprimanded the central government on One Rank One Pension issue | "कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते आप", सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैनिकों के पेंशन के मुद्दे पर केंद्र को लगाई फटकार

फाइल फोटो

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैनिकों के पेंशन बकाया के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय को जमकर लगाई फटकार सुप्रीम कोर्ट का कहना कि जल्द पेंशन का भुगतान किया जाएकेंद्र ने कोर्ट से कुछ महीनों का मांगा समय

नई दिल्ली: देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार को पूर्व सैन्य कर्मियों के पेंशन भुगतान को लेकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "रक्षा मंत्रालय वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी)  के बकाया को चार किश्तों में भुगतान करने के लिए पत्र जारी कर कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता।"

कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड और जस्टिस पीएम नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने रक्षा मंत्रालय को आदेश दिया कि वे 20 जनवरी के अपने संचार को तुरंत वापस लें, जिसमें कहा गया था कि ओआरओपी बकाया का भुगतान चार किश्तों में किया जाएगा। 

केंद्र सरकार ने मांगा समय 

गौरतलब है कि कोर्ट में अटॉर्नी जनरल आर. वेकरमणि ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैन्य कर्मियों को ओआरओपी बकाया की एक किस्त का भुगतान कर दिया है, लेकिन आगे के भुगतान के लिए कुछ और समय की जरूरत है। 

अटॉर्नी जनरल ने कहा कि ओआरओपी बकाया के भुगतान पर 20 जनवरी की अधिसूचना वापस लें, फिर हम समय के लिए आपके आवेदन पर विचार करेंगे। 

सुप्रीम कोर्ट में पीठ ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का 20 जनवरी का संचार उनके फैसले के पूरी तरह से विपरीत था और वह एकतरफा भी है, यह नहीं कहा जा सकता कि वह चार किस्तों में ओआरओपी का बकाया भुगतान करेगा।

पीठ ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसी प्रकार का वर्गीकरण होना चाहिए और वृद्ध लोगों को पहले बकाया का भुगतान किया जाना चाहिए। बता दें कि ये केस चलने के बाद से अब तक चार लाख से अधिक पेंशनरों की मृत्यु हो चुकी है। 

Web Title: Supreme Court reprimanded the central government on One Rank One Pension issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे