पहली बार समर वेकेशन बेंच का हिस्सा होंगे सीजेआई रंजन गोगोई, 25 से 30 मई के बीच करेंगे सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2019 08:09 AM2019-05-12T08:09:55+5:302019-05-12T08:09:55+5:30

समर वेकेशन बेंच में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि सीजेआई ने छुट्टियां ना ली हो। सीजेआई इससे पहले सिर्फ किसी खास मामले की सुनवाई के लिए बैठते थे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया 25 से 30 मई तक कोर्ट में बैठेंगे। 

Supreme Court notifies Vacation Benches CJI Ranjan Gogoi on Bench from May 25 to May 30 | पहली बार समर वेकेशन बेंच का हिस्सा होंगे सीजेआई रंजन गोगोई, 25 से 30 मई के बीच करेंगे सुनवाई

रंजन गोगई

Highlightsसुप्रीम कोर्ट में 25 से 30 मई के बीच लगने वाली वेकेशन बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई करेंगे।  सुप्रीम कोर्ट 13 मई से 30 जून तक समर ब्रेक के कारण बंद रहेगी। नियमित काम एक जुलाई से शुरू होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने समर वेकेशन बेंच के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का इस बार समर वेकेशन बेंच में सुनवाई करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब छुट्टी में भी सीजेआई सुनवाई करने वालें हैं। सुप्रीम कोर्ट में 25 से 30 मई के बीच लगने वाली वेकेशन बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई करेंगे। सीजेआई समर वेकेशन में छुट्टियां ना लेकर नियमित मामलों की सुनवाई के लिए बैठेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार से समर वेकेशन बेंच बैठेगी। सुप्रीम कोर्ट 13 मई से 30 जून तक समर ब्रेक के कारण बंद रहेगी। नियमित काम एक जुलाई से शुरू होगा।

समर वेकेशन बेंच में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि सीजेआई ने छुट्टियां ना ली हो। सीजेआई इससे पहले सिर्फ किसी खास मामले की सुनवाई के लिए बैठते थे।  सुप्रीम कोर्ट में सोमवार(13 मई) से समर वेकेशन बेंच बैठेगी।  

- पहला चरण 13 से 28 मई तक होगा। 

-13 मई से 20 मई - जस्टिस इंदिरा बनर्जी और संजीव खन्ना
-21 मई से 24 मई - जस्टिस अरुण मिश्रा और एमआर शाह
-25 मई से 28 मई - मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एमआर शाह

-समर वेकेशन बेंच के दूसरा चरण जो 29 मई से 13 जून तक चलेगा।

-29 मई से 30 मई - मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एमआर शाह
-31 मई से 2 जून - जस्टिस एल नागेश्वर राव और एमआर शाह
-3 जून से 5 जून - जस्टिस इंदु मल्होत्रा ​​और एमआर शाह
-6 जून से 13 जून - जस्टिस इंदिरा बनर्जी और अजय रस्तोगी

14 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी के तीसरे भाग के लिए अवकाश बेंच बाद में अधिसूचना जारी केरगा। 

Web Title: Supreme Court notifies Vacation Benches CJI Ranjan Gogoi on Bench from May 25 to May 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे