सन्नी देओल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!

By भाषा | Published: April 28, 2019 07:31 PM2019-04-28T19:31:34+5:302019-04-28T19:31:34+5:30

प्रधानमंत्री ने अभिनेता के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज उनसे मुलाकात कर खुश हूं। हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा।’’

Sunny deol meets pm modi, pm tweeted Gadar dailouge | सन्नी देओल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!

सन्नी देओल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!

Highlightsप्रधानमंत्री ने अभिनेता के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज उनसे मुलाकात कर खुश हूं। हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा।’’ देओल 22 अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे।

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार एवं अभिनेता सन्नी देओल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने देओल की ‘‘विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनके गहरे जुनून’’ की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने अभिनेता के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज उनसे मुलाकात कर खुश हूं। हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा।’’

देओल 22 अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी ने पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस ने लालचंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले आज दिन में प्रधानमंत्री ने दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के नए महापौरों से मुलाकात की। मोदी ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘सुनीता कांगड़ा, अवतार सिंह और अंजू कमलकांत से मुलाकात की। वे क्रमश: दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के महापौरों के रूप में सेवा देंगे।’’



 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली को बदलने के उनके प्रयासों की शुरुआत के साथ ही उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’’

Web Title: Sunny deol meets pm modi, pm tweeted Gadar dailouge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे