सुनीत शर्मा रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त

By भाषा | Updated: December 31, 2020 17:47 IST2020-12-31T17:47:24+5:302020-12-31T17:47:24+5:30

Sunit Sharma appointed as new Chairman and CEO of Railway Board | सुनीत शर्मा रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त

सुनीत शर्मा रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके सुनीत शर्मा को बृहस्पतिवार को रेल बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया। वी के यादव का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह नियुक्ति की गयी है। यादव को इस साल जनवरी में सेवा विस्तार दिया गया था।

सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर हैं। भारतीय रेलवे में 34 साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।

शर्मा के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक वह प्रक्रिया को आसान बनाने समेत विभिन्न प्रशासनिक सुधार के लिए जाने जाते हैं।

वह आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे। वह मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे। शर्मा देश-विदेश के विभिन्न रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sunit Sharma appointed as new Chairman and CEO of Railway Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे