सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट, पति शशि थरूर को माना संदिग्ध

By रामदीप मिश्रा | Published: May 14, 2018 03:41 PM2018-05-14T15:41:44+5:302018-05-14T15:41:44+5:30

सुनंदा पुष्कर  17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक लग्जरी होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। इस घटना से कुछ दिन पहले उनकी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट मेहर तरार के साथ टि्वटर पर तीखी बहस भी हुई थी।

Sunanda Pushkar death case shahi tharoor Delhi Police files charge sheet Patiala House Court | सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट, पति शशि थरूर को माना संदिग्ध

सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट, पति शशि थरूर को माना संदिग्ध

नई दिल्ली, 14 मईः सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में कांग्रेस के नेता शशि थरूर फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है, जिसमें थरूर को संदिग्ध माना गया है। पुलिस ने यह चार्जशीट करीब चार साल के बाद फाइल की है। 



दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट आईपीसी की धारी 306 और 498(ए) के तहत दायर की गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को की जाएगी। चार्जशीट के मुताबिक, थरूर संदेह के दायरे में हैं, लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।


बता दें, सुनंदा पुष्कर  17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक लग्जरी होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। इस घटना से कुछ दिन पहले उनकी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट मेहर तरार के साथ टि्वटर पर तीखी बहस भी हुई थी। इस बहस की कथित वजह शशि थरूर और मेहर तरार के बीच नजदीकियां बताई गईं।

थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत अब भी एक बड़ा रहस्य बनी हुई है। सीबीआई की सीएफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनंदा की मौत सिगरेट में जहर देने से नहीं हुई थी। सीबीआई ने एम्स के डॉक्टरों संग होटल लीलावती के कमरा नम्बर 345 से सिगरेट, पानी की बोतल और दीवार पर लगे कथित खून के धब्बे उठाए थे।

जांच में पाया गया था कि, सिगरेट में कोई भी खतरनाक पदार्थ नहीं मिला है। पानी में भी जहर नहीं था। दीवार पर लगे धब्बे खून के नहीं पाए गए ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिर सुनंदा पुष्कर के शरीर में जहर कैसे गया। जनवरी 2014 में सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में मौत हो गई थी।

Web Title: Sunanda Pushkar death case shahi tharoor Delhi Police files charge sheet Patiala House Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे