14 मई से पंजाब में सभी स्कूल बंद, सरकार ने की घोषणा, लू की चेतावनी के बाद लिया फैसला

By अनिल शर्मा | Published: April 30, 2022 02:07 PM2022-04-30T14:07:10+5:302022-04-30T14:25:32+5:30

भारतीय मौसम विभाग ने 2 मई तक भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं कई प्रदेशों में गरज के साथ बारिश की संभावन जताई है।

summer vocation all schools closed in Punjab from May 14 government decision was taken after warning of heat wave | 14 मई से पंजाब में सभी स्कूल बंद, सरकार ने की घोषणा, लू की चेतावनी के बाद लिया फैसला

14 मई से पंजाब में सभी स्कूल बंद, सरकार ने की घोषणा, लू की चेतावनी के बाद लिया फैसला

Highlights शुक्रवार भटिंडा में अधिकतम तापमन 44 डिग्री दर्ज किया गया था पटियाला में 43.4 डिग्री, अमृतसर में 42.3, लुधियाना में 43.2 और जालंधर में 42.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने भारतीय मौसम विभाग द्वारा लू की चेतावनी के बाद सभी स्कूलों को 14 मई से बंद करने का फैसला किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 14 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का फैसला किया गया है। मान ने कहा, हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया।

भगवंत मान ने ये आदेश ट्विटर के जरिए सार्वजनिक की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अचानक भीषण गर्मी और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों पर विचार करते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया गया है।’ गौरतलब है कि शुक्रवार भटिंडा में अधिकतम तापमन 44 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं पटियाला में 43.4 डिग्री, अमृतसर में 42.3, लुधियाना में 43.2 और जालंधर में 42.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

भारतीय मौसम विभाग ने 2 मई तक भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं कई प्रदेशों में गरज के साथ बारिश की संभावन जताई है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे प्रदेश पहले ही गर्मियों की छुट्टी की घोषणा कर चुकी हैं। 

Web Title: summer vocation all schools closed in Punjab from May 14 government decision was taken after warning of heat wave

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे