हरियाणा के स्कूलों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई

By भाषा | Updated: April 21, 2021 13:58 IST2021-04-21T13:58:35+5:302021-04-21T13:58:35+5:30

Summer holidays declared till May 31 in Haryana schools | हरियाणा के स्कूलों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई

हरियाणा के स्कूलों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई

चंडीगढ, 21 अप्रैल हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों में 31 मई तक के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी।

हरियाणा के शिक्षामंत्री कुवंर पाल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘स्कूल गर्मियों की छु्ट्टियों के लिए 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने आठवीं तक की कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया था लेकिन कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर बाद में सभी कक्षाएं बंद कर दी गईं।

शिक्षक स्कूल आ रहे हैं और परीक्षा नतीजे तैयार कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं। बच्चों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए पहले ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Summer holidays declared till May 31 in Haryana schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे