सुकमा नक्सल हमला: पीएम मोदी बोले- शहीद जवानों के परिजनों के साथ खड़ा है पूरा देश

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 14, 2018 02:07 AM2018-03-14T02:07:25+5:302018-03-14T02:09:34+5:30

पीएम मोदी ने कहा, सीआरपीएफ के जवान जो सुकमा में शहीद हुए हैं उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

Sukma Naxal attack: PM Modi says - the whole country stands with the family of martyr jawans | सुकमा नक्सल हमला: पीएम मोदी बोले- शहीद जवानों के परिजनों के साथ खड़ा है पूरा देश

सुकमा नक्सल हमला: पीएम मोदी बोले- शहीद जवानों के परिजनों के साथ खड़ा है पूरा देश

नई दिल्ली, 14 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है, इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों से कहा है कि पूरा देश आपके आपके साथ है। पीएम मोदी ने ट्टीट करते हुए कहा,  पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है। सीआरपीएफ के जवान जो सुकमा में शहीद हुए हैं उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में पूरा देश आपके परिवार के साथ खड़ा है। 

 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान मारे गए हैं। सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की एक बारुदी सुरंग की चपेट में आ गए थे इस हमलें में घायल हुए अन्य 6 जवानों का इलाज अस्पताल में जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब भी तीन जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।


बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार 13 मार्च को हुए नक्सली हमले में 9 जवान शहीद जबकी 6 जवान घायल हो गए हैं। नक्सलियों ने सुकमा के किस्टाराम के पास इस हमले को अंजाम दिया। हमले घायल हुए 6 में से 2 जवानों को इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि एंटी लैंड माइन व्हीकल के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल दो जवान मदन कुमार और राजेश कुमार को एयरलिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गौरतलब है कि, 

Web Title: Sukma Naxal attack: PM Modi says - the whole country stands with the family of martyr jawans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे