सुकमा नक्सल हमला: सीएम शिवराज की घोषणा शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये, 1 सदस्य को सरकारी नौकरी भी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 14, 2018 12:23 AM2018-03-14T00:23:49+5:302018-03-14T00:25:51+5:30

सुकमा हमले में सीआरपीएफ जवानों में से मध्यप्रदेश के मुरैना के रामकिशन सिंह तोमर और भिंड के जितेंद्र सिंह शहिद हुए हैं।

Sukma attack: CM Shivraj singh Chauhan announced Rs 1 crore for two jawans from Madhya Pradesh | सुकमा नक्सल हमला: सीएम शिवराज की घोषणा शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये, 1 सदस्य को सरकारी नौकरी भी

सुकमा नक्सल हमला: सीएम शिवराज की घोषणा शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये, 1 सदस्य को सरकारी नौकरी भी

भोपाल, 13 मार्च। सुकमा नक्सली हमले में शहिद 9 जवानों में से मध्यप्रदेश के 2 जवानों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस घटना के बारे में चर्चा की है। उन्होंन कहा कि ये जवान देश की आंतरिक सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। दोनों शहिद जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा की है।

सीएम शिवराज ने एक करोड़ रुपये की घोषणा के अलावा शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने का ऐलान किया है। सुकमा हमले में सीआरपीएफ जवानों में से मध्यप्रदेश के मुरैना के रामकिशन सिंह तोमर और भिंड के जितेंद्र सिंह शहिद हुए हैं। 



बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह घायलों से मिलने और उनके हालचाल का जायजा लेने अस्तपताल पहुंचे। नक्सली हमलें में 9 जवान शहीद जबकी 6 जवान घायल हो गए हैं। हमले में घायल हुए 6 में से 2 जवानों को इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार 13 मार्च को हुए नक्सली हमले में 9 जवान शहीद जबकी 6 जवान घायल हो गए हैं। नक्सलियों ने सुकमा के किस्टाराम के पास इस हमले को अंजाम दिया। हमले घायल हुए 6 में से 2 जवानों को इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि एंटी लैंड माइन व्हीकल के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल दो जवान मदन कुमार और राजेश कुमार को एयरलिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Web Title: Sukma attack: CM Shivraj singh Chauhan announced Rs 1 crore for two jawans from Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे