गन्ना दर मुद्दा: पंजाब के मुख्यमंत्री कल करेंगे किसानों के साथ बैठक

By भाषा | Published: August 23, 2021 10:46 PM2021-08-23T22:46:59+5:302021-08-23T22:46:59+5:30

Sugarcane rate issue: Punjab CM to hold meeting with farmers tomorrow | गन्ना दर मुद्दा: पंजाब के मुख्यमंत्री कल करेंगे किसानों के साथ बैठक

गन्ना दर मुद्दा: पंजाब के मुख्यमंत्री कल करेंगे किसानों के साथ बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह गन्ना के दाम एवं लंबित बकाये के भुगतान को लेकर पिछले चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगे। पंजाब के जालंधर में किसानों ने इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलमार्ग को बंद कर रखा है जिससे रेल अधिकारियों को ट्रेने रद्द करनी पड़ीं या उनका मार्ग बदलना पड़ा। फिरोजपुर संभाग के रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनें रद्द होने पर अबतक 12,300 यात्रियों को 53.65 लाख रूपये का रिफंड दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 27 ट्रेनें रद्द की गयी हैं जबकि 22 का मार्ग बदला गया। पंजाब के कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री एवं किसान नेताओं के बीच बैठक होगी। इस बीच पंजाब के आयुक्त (कृषि) बलविंदर सिंह सिद्धू और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के दो अर्थशास्त्रियों समेत अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के एक दल ने जालंधर में किसान नेताओं के साथ बैठक की एवं गन्ने उत्पादन की लागत उनका पक्ष जाना। सिद्धू ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों पर किसानों एवं सरकार के बीच सहमति बन गयी है लेकिन अब भी कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं जिनके कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में हल हो जाने की आस है। किसान गन्ना के राज्य परामर्श मूल्य में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। वे पहले ही पंजाब सरकार द्वारा घोषित प्रति क्विंटल पर 15 रूपये की वृद्धि ठुकरा चुके हैं। राज्य सरकार ने गन्ने के वास्ते शुरुआती किस्म के लिए 325 रूपये , मध्यम के लिए 315 और देर से पकने वाली किस्म के लिए 310 रूपये की दरों की घोषणा की थी। किसानों ने कहा कि पड़ोस हरियाणा में सरकार 358 रूपये प्रति क्विंटल दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugarcane rate issue: Punjab CM to hold meeting with farmers tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे