Prithvi-II: शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का किया गया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Updated: January 10, 2023 22:26 IST2023-01-10T21:21:34+5:302023-01-10T22:26:27+5:30

पृथ्वी-द्वितीय बैलेस्टिक मिसाइल का यह ट्रेनिंग परीक्षण सफल रहा, जिसे ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया।

Successful training launch of a Short-Range Ballistic Missile, Prithvi-II | Prithvi-II: शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का किया गया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Prithvi-II: शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का किया गया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Highlightsप्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक कियामिसाइल ने अपने लक्ष्य को उच्च सटीकता के साथ हिट किया

नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी-द्वितीय का सफल ट्रेनिंग प्रक्षेपण किया। बैलेस्टिक मिसाइल का यह परीक्षण सफल रहा। परीक्षण ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। 

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, "एक अच्छी तरह से स्थापित प्रणाली, पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल, भारत के परमाणु प्रतिरोध का एक अभिन्न अंग रही है। मिसाइल ने अपने लक्ष्य को उच्च सटीकता के साथ हिट किया। उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक किया।"

पृथ्वी मिसाइल स्वदेशी रूप से निर्मित हैं और भारत की प्रतिष्ठित आईजीएमडीपी के तहत विकसित होने वाली पहली मिसाइल है जो भारत के परमाणु प्रतिरोध को मजबूत करती है। जून 2022 में, कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी-द्वितीय का एक सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर, ओडिशा से किया गया था। मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। 

भारत स्वदेशी रूप से अपनी सैन्य शक्ति में लगातार इजाफा कर रहा है। साल 2022 में भारत ने सबमरीन-लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल, स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकॉप्टर लॉन्च एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलीना', लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, नेवल एंटी-शिप मिसाइल, क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल, मीडियम रेंज का सफल परीक्षण किया। 

इसी प्रकार सरफेस-टू-एयर मिसाइल, वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल, फेज- II बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल और मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का उड़ान परीक्षण। भारत ने Su-30 MKI लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।

Web Title: Successful training launch of a Short-Range Ballistic Missile, Prithvi-II

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे