पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 11 नवंबर से बहाल होंगी : रेल मंत्री

By भाषा | Updated: November 5, 2020 19:58 IST2020-11-05T19:58:59+5:302020-11-05T19:58:59+5:30

Suburban train services in West Bengal to be restored from November 11: Railway Minister | पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 11 नवंबर से बहाल होंगी : रेल मंत्री

पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 11 नवंबर से बहाल होंगी : रेल मंत्री

नयी दिल्ली, पांच नवंबर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 11 नवंबर से फिर से शुरू होंगी।

यह सेवा मार्च से बंद थी जब कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की गई थी।

गोयल ने एक ट्वीट में कहा, "रेलवे पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में उपनगरीय सेवाओं को बहाल करेगा। इससे यात्रियों की सुविधा बेहतर होगी और लोगों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।’’

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे को सेवाओं को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वी, दक्षिण पूर्वी रेलवे और पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने कोलकाता उपनगरीय सेवाओं को चलाने के लिए एसओपी तैयार करने को लेकर आज बैठक की।’’

रेलवे ने कहा, ‘‘जैसे ही राज्य सरकार भीड़ को नियंत्रित करने की योजना तैयार करती है, रेलवे सेवा शुरू करने के लिए तैयार है।

Web Title: Suburban train services in West Bengal to be restored from November 11: Railway Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे