'लद्दाख में क्या चीन ने घुसपैठ की है?', सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- पूछना चाहता था संसद में सवाल पर नहीं मिली इजाजत

By विनीत कुमार | Published: December 1, 2021 03:50 PM2021-12-01T15:50:58+5:302021-12-01T15:54:26+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया कि वे लद्दाख में चीन की घुसपैठ से संबंधित सवाल संसद में पूछना चाहते थे पर 'राष्ट्रीय हित' की बात कहकर राज्य सभा सचिवालय ने इसकी इजाजत नहीं दी।

Subramaniyan swamy says wanted to ask question in Rajya Sabha on china infiltration but not allowed | 'लद्दाख में क्या चीन ने घुसपैठ की है?', सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- पूछना चाहता था संसद में सवाल पर नहीं मिली इजाजत

चीन पर सवाल पूछने की सुब्रमण्यम स्वामी को नहीं मिली इजाजत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने ट्वीट और खासकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहने के लिए चर्चा में बने रहे हैं। संसद के जारी शीतकालीन सत्र को लेकर बुधवार को भी उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि चीन की कथित घुसपैठ पर उनके सवाल को राज्य सभा सचिवालय की ओर से इजाजत नहीं दी गई।

स्वामी ने बुधवार दोपहर ट्वीट किया, 'ये दुखद नहीं तो राज्य सभा सचिवालय के लिए हास्यास्पद है जिसने आज मुझे सूचित किया कि मेरा इस सवाल कि 'क्या चीन ने लद्दाख में एलएसी पार किया था'..को 'राष्ट्रहित' की वजह से पूछने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।'

सुब्रमण्यम के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया। वीरेंद्र मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, 'न कोई आया और न कोई आएगा?' इस पर स्वामी ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में लता मंगेशकर का एक गाना सुना था- 'आएगा वो आएगा...आएगा मेरा बालम...'

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ये जवाब ही दर्शाता है कि 100 फीसदी घुसपैठ हुई थी।

पिछले महीने ममता बनर्जी से मुलाकात भी थी चर्चा में

स्वामी पिछले महीने उस समय भी चर्चा में थे जब उन्होंने दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद स्वामी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में चर्चा की। दोनों नेताओं ने बैठक के बाद इसकी तस्वीरें भी साझा कीं। 

भाजपा नेता से जब यह पूछा गया कि क्या वह टीएमसी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं पहले ही उनके साथ हूं। पार्टी में शामिल होने की मुझे जरूरत नहीं है।'

स्वामी ने ट्वीट भी किया, 'मैं जितने भी राजनेताओं से मिला या उनके साथ काम किया, उनमें से ममता बनर्जी जेपी (जयप्रकाश नारायण), मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर, और पीवी नरसिंह राव से मेल खाती हैं। इन नेताओं की कथनी और करनी समान थी। भारतीय राजनीति में यह दुर्लभ गुण है।'

 

Web Title: Subramaniyan swamy says wanted to ask question in Rajya Sabha on china infiltration but not allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे