सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा, "क्या मोदी इस बार भी 'अपकी बार ट्रंप सरकार' कहने की हिम्मत करेंगे", डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया है राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने का ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 16, 2022 02:53 PM2022-11-16T14:53:57+5:302022-11-16T14:59:39+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फिर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने पर पीएम मोदी को घेरते हुए पूछा है कि क्या इस इस बार भी पीएम मोदी हिम्मत करेंगे 'अगली बार ट्रंप सरकार' कहने की।

Subramanian Swamy on Donald Trump filing for President, asks "Will Modi dare to say 'Apki Baar Trump Sarkar' this time too" | सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा, "क्या मोदी इस बार भी 'अपकी बार ट्रंप सरकार' कहने की हिम्मत करेंगे", डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया है राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने का ऐलान

सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा, "क्या मोदी इस बार भी 'अपकी बार ट्रंप सरकार' कहने की हिम्मत करेंगे", डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया है राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने का ऐलान

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी पेश पर करने पर पीएम मोदी को घेरा स्वामी ने पीएम मोदी से पूछा है कि क्या वो इस बार भी 'अबकी बार ट्रंप सरकार' कहेंगे ?पीएम मोदी ने साल 2019 में अमेरिका में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के प्रचार में यह नारा दिया था

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तंज भरी टिप्पणी की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर आरती शर्मा और जगदीश शेट्टी नाम के यूजर्स को दिये रिप्लाई में पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की दावेदारी पर पूछे गये सवाल के जवाब देते हुए कहा, "क्या मोदी इस बार भी हिम्मत करेंगे ??? 'अगली बार ट्रंप सरकार' कहने की"

दरअसल बीते अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जब निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश की थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी नागरिकों के बीच ट्रंप के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा था "अगली बार ट्रंप सरकार"।

उस वक्त पीएम मोदी ने कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा करते हुए कहा था, "भारत में हम राष्ट्रपति ट्रंप से बहुच अच्छी तरह से जुड़े हैं। अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार।"

लेकिन साल 2019 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था और अमेरिकी जनता ने उनकी दक्षिणपंथी नीतियों को खारिज करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में वोट करते हुए उन्हें राष्ट्रपति पद की कमान सौंपी थी। लेकिन एक बार फिर राष्ट्रपति पद की ख्वाहिश रखते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।

पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े होकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हजारों समर्थकों के बीचॉकहा, ‘‘मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।’’

Web Title: Subramanian Swamy on Donald Trump filing for President, asks "Will Modi dare to say 'Apki Baar Trump Sarkar' this time too"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे