हवाईअड्डे पर आवारा कुत्तों का होना अच्छी चीज नहीं : फिल्म निर्माता राजमौली

By भाषा | Published: July 2, 2021 10:05 PM2021-07-02T22:05:41+5:302021-07-02T22:05:41+5:30

Stray dogs at airports not a good thing: Filmmaker Rajamouli | हवाईअड्डे पर आवारा कुत्तों का होना अच्छी चीज नहीं : फिल्म निर्माता राजमौली

हवाईअड्डे पर आवारा कुत्तों का होना अच्छी चीज नहीं : फिल्म निर्माता राजमौली

हैदराबाद, दो जुलाई फिल्म निर्माता एस एस राजमौली ने दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर फॉर्म भरने के लिए मेज जैसी सुविधाओं के अभाव को लेकर नाखुशी प्रकट की और हवाईअड्डे के ‘हैंगर’ में कुछ कुत्तों को घूमते देख आश्चर्य जताया।

‘हैंगर’ विमान को रखने और उसकी मरम्मत करने की जगह होती है।

राजमौली ने कहा कि यात्रियों को फॉर्म भरने के लिए फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ता है क्योंकि कुर्सी या मेज नहीं हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय दिल्ली हवाईअड्डा, रात एक बजे लुफ्थांसा की उड़ान से पहुंचा। आरटी-पीसीआर जांच के लिए फॉर्म भरने को दिया गया। फॉर्म भरने के लिए सभी यात्री फर्श पर बैठे या दीवार के सहारे उसे रख कर भरा। अच्छा दृश्य नहीं था। ’’

राजमौली ने कहा कि वह निकास द्वार के बाहर हैंगर में कई सारे आवार कुत्तों को देख कर आश्चर्यचकित रह गये।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘एक बार फिर विदेशियों के लिए भारत की पहली छवि अच्छी नहीं है। कृपया इसपर गौर करें। धन्यवाद। ’’

दिल्ली हवाईअड्डा का प्रबंधन जीएमआर समूह कर रहा है।

वहीं, ‘बाहुबली’ फिल्म के निर्माता का शुक्रिया अदा करते हुए दिल्ली हवाईअड्डा ने कहा कि हवाईअड्डा पर आरटी-पीसीआर से जुड़े कार्यों के लिए निर्धारित स्थान पर डेस्क है। हालांकि, और अधिक संख्या में डेस्क और अन्य स्थानों के दृश्य आगमन पर अनुभव को बेहतर करेंगे तथा हमारी टीम फौरी आधार पर इस गौर कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stray dogs at airports not a good thing: Filmmaker Rajamouli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे