झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार : राज्यपाल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:53 IST2021-08-15T12:53:22+5:302021-08-15T12:53:22+5:30

Strategy ready to prevent possible third wave of corona virus infection in Jharkhand: Governor | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार : राज्यपाल

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार : राज्यपाल

दुमका (झारखण्ड), 15 अगस्त झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को कहा कि पूरे देश के साथ झारखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव लिये कड़ी रणनीति अपनायी जा रही है और इसमें समस्त नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है।

देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका पुलिस लाईन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 को रोकने तथा तीसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम हेतु सतत निगरानी एवं सघन जाँच की जा रही है। इसके लिये पूरे देश के साथ झारखंड में भी जांच, पहचान, पृथक करना, उपचार तथा टीकाकरण की रणनीति अपनाई गयी है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में कम आयु वर्ग के लोगों के संक्रमित होने की आशंका को ध्यान में रखकर समुचित तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने आगाह किया कि राज्य में महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और थोड़ी सी लापरवाही भी हमें मुश्किल में डाल सकती है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

राज्यपाल ने कहा कि महामारी की चुनौतियों के बीच विकास बाधित न हो, इसके लिये सरकार प्रयासरत है। झारखण्ड की अर्थव्यवस्था में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापित औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करने हेतु झारखण्ड औद्योगिक एवं प्रोत्साहन नीति - 2021 को लागू किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक विकास एवं पर्यटन हेतु उन्नत यातायात व्यवस्था का होना जरूरी है। राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिये 2000 किलोमीटर सड़क का उन्नयन किया जा रहा है और इसमें जिलों के महत्वपूर्ण मार्गों को शामिल किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने लोगों को अपने देश के क्रांतिकारियों, नेताओं एवं आदिवासी योद्धाओं को स्मरण कर उनका अनुसरण करने की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strategy ready to prevent possible third wave of corona virus infection in Jharkhand: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे