एसटीएफ ने फर्जी भर्ती प्रकाशित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 4, 2021 07:17 PM2021-09-04T19:17:26+5:302021-09-04T19:17:26+5:30

STF busted gang that published fake recruitment, three arrested | एसटीएफ ने फर्जी भर्ती प्रकाशित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

एसटीएफ ने फर्जी भर्ती प्रकाशित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने वन विभाग के अधिकारियों (वन दारोगा, वनपाल और वनरक्षक) की फर्जी भर्ती प्रकाशित करने और फर्जी नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र के जरिये करोड़ों रुपये की उगाही करने के आरोप में यहां एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसटीएफ मुख्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। एसटीएफ के मुताबिक, शिवम मेहरोत्रा (सीतापुर), आनंद कुमार सिंह (बाराबंकी) और परीक्षित पांडे (अंबेडकरनगर) को शुक्रवार देर रात लखनऊ के इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 11 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, पांच शपथ पत्र, वन दारोगा और वन रक्षक के लिए 56 फर्जी नियुक्ति पत्र, वन विभाग के मोनोग्राम वाले 77 लिफाफे, सात पासबुक, पांच चेक बुक, 2,535 रुपये नकद और तीन टिकट समेत अन्य सामान बरामद किए। एसटीएफ ने बताया कि इस संबंध में हजरतगंज थाने में भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF busted gang that published fake recruitment, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :STF