तत्काल टिकट बेच रहे थे स्टेशन मास्टर, सीआईबी ने धर दबोचा, प्रति टिकट ले रहे थे 300 से 400 रुपये

By भाषा | Published: December 6, 2019 04:45 PM2019-12-06T16:45:06+5:302019-12-06T16:45:06+5:30

Station master, CIB caught selling Tatkal tickets, was getting 300 to 400 rupees per ticket | तत्काल टिकट बेच रहे थे स्टेशन मास्टर, सीआईबी ने धर दबोचा, प्रति टिकट ले रहे थे 300 से 400 रुपये

दोनों आरोपियों के पास से टिकट कालाबाजारी के साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया गया है।

Highlightsरेलवे आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में स्टेशन मास्टर गिरफ्तार।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पीलीभीत के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। 

बरेली जिले में रेलवे आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में एक स्टेशन मास्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईबी) के निरीक्षक मयंक चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम के दारोगा कृष्ण जोशी गुरुवार को बनबसा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र तथा अनारक्षित टिकट खिड़की पर निगरानी कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने देखा कि आरक्षण टिकट बना रहे रेलकर्मी ने वातानुकूलित श्रेणी के दो टिकट बनाकर अपने पास रख लिए। तत्काल श्रेणी के टिकट बुक करने का समय खत्म होने के बाद वह कक्ष से बाहर निकला और वे टिकट बाहर मौजूद शख्स शुभम को दिए। इसी दौरान दोनों को पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि टिकट देने वाला स्टेशन पर ही तैनात स्टेशन मास्टर कौशल कुमार है। वह प्रति सीट 100 रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेचता है। दूसरा आरोपी टिकट दलाल शुभम है, जो यात्रियों से आरक्षण के एवज में 300 से 400 रुपये लेता है।

रेलवे पुलिस बल के अनुसार जांच में पता चला कि आरोपी स्टेशन मास्टर की ड्यूटी सुबह आठ बजे खत्म हो गई थी लेकिन टिकटों की कालाबाजारी के लिए वह बिना ड्यूटी टिकट जारी कर रहा था। दोनों आरोपियों के पास से टिकट कालाबाजारी के साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया गया है।

चौधरी ने बताया कि मोबाइल फोन तथा अन्य दस्तावेजों की जांच में मालूम हुआ कि मामले में कार्यकारी स्टेशन अधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध है। इसकी जांच चल रही है। बहरहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पीलीभीत के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। 

Web Title: Station master, CIB caught selling Tatkal tickets, was getting 300 to 400 rupees per ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे