राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की 52 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र

By भाषा | Published: August 8, 2021 01:36 PM2021-08-08T13:36:51+5:302021-08-08T13:36:51+5:30

States provided over 52 crore doses of anti-Covid-19 vaccine: Center | राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की 52 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र

राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की 52 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र

नयी दिल्ली, आठ अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक टीके अब भी मौजूद हैं।

देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States provided over 52 crore doses of anti-Covid-19 vaccine: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे