विधानसभा चुनाव कराने से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए: उमर अब्दुल्ला

By भाषा | Published: September 1, 2021 10:11 PM2021-09-01T22:11:33+5:302021-09-01T22:11:33+5:30

Statehood to Jammu and Kashmir should be restored before assembly elections are held: Omar Abdullah | विधानसभा चुनाव कराने से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए: उमर अब्दुल्ला

विधानसभा चुनाव कराने से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विधानसभभा चुनाव कराये जाने से पहले जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की बुधवार को मांग की।अब्दुल्ला ने यहां शेर-ए-कश्मीर भवन में जम्मू क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री द्वारा किया गया वादा है जिसे पूरा किया जाना चाहिए।’’ पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर के वास्ते पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह तथ्य है कि राजनीतिक झुकाव से ऊपर उठते हुए बड़े पैमाने पर लोग जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा वापस चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पहली बात तो राज्य का दर्जा छीना नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस कदम से लोग इस कदर खफा हुए हैं कि लद्दाख में भी लोग अगस्त, 2019 से पहले प्रचलित नियमों के अनुसार स्थायी निवास प्रक्रिया की बहाली चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस को संविधान एवं उच्चतम न्यायालय की सर्वोच्चता पर दृढ विश्वास है। उन्होंने कहा , ‘‘ हम इन अहम मुद्दों पर अपने रूख से पीछे नहीं हटेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Statehood to Jammu and Kashmir should be restored before assembly elections are held: Omar Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे