मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में गुजरात में राजकीय शोक रहा

By भाषा | Published: June 5, 2021 06:59 PM2021-06-05T18:59:30+5:302021-06-05T18:59:30+5:30

State mourning in Gujarat in honor of former President of Mauritius | मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में गुजरात में राजकीय शोक रहा

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में गुजरात में राजकीय शोक रहा

अहमदाबाद, पांच जून मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ के सम्मान में शनिवार को गुजरात में राजकीय शोक रहा। उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया था।

सरकार ने एक बयान में कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित जगन्नाथ के सम्मान में पूरे देश में एक दिन के शोक की घोषणा की गई है। गुजरात में भी एक दिन का राजकीय शोक है। दिन में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहा और इस दौरान किसी भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

केंद्र सरकार ने चार जून को उनके सम्मान में देश भर में एक दिन का शोक शनिवार को मनाने का निर्णय किया था।

जगन्नाथ दो बार मॉरीशस के राष्ट्रपति और छह बार प्रधानमंत्री रहे। उन्हें 2020 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

वह 2003 से 2012 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति रहे और 1982 से 2017 तक छह बार प्रधानमंत्री चुने गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State mourning in Gujarat in honor of former President of Mauritius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे