‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति गठित
By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:37 IST2021-06-30T21:37:57+5:302021-06-30T21:37:57+5:30

‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति गठित
जयपुर 30 जून राज्य सरकार ने ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021’ के संचालन के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति (एस.एल.एस.सी.) का गठन किया है।
सरकारी बयान के अनुसार, नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के सलाहकार डा जी एस संधु को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
कमेटी द्वारा ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021’ की क्रियान्वयन व संचालन के लिए सप्ताहिक बैठकें आयोजित की जायेंगी व विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव तैयार कर मंत्री के अनुमोदन पश्चात् क्रियान्वित करवाये जायेंगे।
वहीं इस प्रस्तावित अभियान में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष पोर्टल का लोकार्पण बुधवार को नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।