लाइव न्यूज़ :

राज्य सरकारों ने आयातित प्याज से मुंह फेरा, मोदी सरकार को हजारों टन प्याज सड़ने की आशंका

By भाषा | Updated: January 14, 2020 22:21 IST

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र, राज्यों को 55 रुपये प्रति किलोग्राम की बंदरगाह पर बैठने वाली दर से प्याज की पेशकश कर रहा है और वह इन प्याजों के परिवहन की लागत भी वहन करने को तैयार है। केंद्र ही अकेले प्याज का आयात कर सकता है और उसके बाद यह राज्यों का जिम्मा बनता है कि वो उपभोक्ताओं को इसकी खुदरा बिक्री कर पहुंचायें।

Open in App
ठळक मुद्दे18500 टन प्याज का स्टॉक लेकिन राज्यों की दिलचस्पी नहींकेंद्र सरकार ट्रांसपॉर्टेशन कॉस्ट उठाने को भी तैयार है

प्याज कीमतों में उछाल पर अंकुश लगाने के लिए इस सब्जी का आयात करने को बाध्य होने के बाद अब केंद्र सरकार को यह डर है कि प्याज कहीं गोदामों में पड़ा-पड़ा सड़ न जाये। इस आशंका का कारण यह है कि केन्द्र द्वारा परिवहन लागत की पेशकश के बावजूद राज्यों ने इन्हें खरीदने में बहुत कम दिलचस्पी दिखाई है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र, राज्यों को 55 रुपये प्रति किलोग्राम की बंदरगाह पर बैठने वाली दर से प्याज की पेशकश कर रहा है और वह इन प्याजों के परिवहन की लागत भी वहन करने को तैयार है। केंद्र ही अकेले प्याज का आयात कर सकता है और उसके बाद यह राज्यों का जिम्मा बनता है कि वो उपभोक्ताओं को इसकी खुदरा बिक्री कर पहुंचायें।

खुदरा प्याज की कीमतें सितंबर के अंत तक बढ़ने लगीं और दिसंबर में 170 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर जा पहुंची। इसके बाद केंद्र सरकार को तुर्की और मिस्र जैसे देशों से प्याज आयात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाद के हफ्तों में, बाजार में नई खरीफ की फसल के आगमन के साथ दरें नरम होने लगीं।

पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी तक, हमने 36,000 टन प्याज का अनुबंध (आयात) किया है। इसमें से, 18,500 टन शिपमेंट भारत में पहुंच गया है, लेकिन राज्यों ने केवल 2,000 टन लिया है। वो भी बहुत मान मनौव्वल के बाद। हम इन्हें खपाने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि यह खराब होने वाली वस्तु है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल, कोई अदालत न चला जाये और कहे कि आयातित प्याज सड़ रहे थे।’’ पासवान ने कहा कि केंद्र आयातित प्याज को 55 रुपये प्रति किलो की औसत दर पर दे रहा है और पूरा परिवहन खर्च भी उठा रहा है। इसके बावजूद राज्य सरकारें प्याज खरीदने के लिए आगे नहीं आ रही हैं। यह पूछे जाने पर कि आयात के बावजूद कीमतें अभी भी अधिक क्यों हैं, पासवान ने कहा, ‘‘आयात, (प्याज का) घरेलू आपूर्ति में सुधार लाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है। यदि राज्य सरकारें आयातित प्याज लेने को तैयार नहीं हैं, तो हम क्या कर सकते हैं?’’

उन्होंने कहा कि अब तक आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार ने आयातित प्याज लिये हैं। कई राज्यों ने अपनी मांग वापस ले ली है। सूत्रों ने कहा कि आयातित प्याज का स्वाद घरेलू प्याज से अलग है और घरेलू प्याज के समान दर पर उपलब्ध होने के कारण उपभोक्ता उन्हें (आयातित प्याज) नहीं खरीद रहे हैं। सरकार, सरकारी एजेंसी एमएमटीसी के माध्यम से प्याज आयात कर रही है।

तुर्की, अफगानिस्तान और मिस्र से प्याज का आयात किया जा रहा है। खरीफ उत्पादन में 25 प्रतिशत की गिरावट के कारण प्याज की कीमतों में वृद्धि हुई है। पासवान ने यह भी कहा कि मंत्रालय अन्य वस्तुओं, विशेष रूप से खाद्य तेलों और दालों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रहा है। सरकार उचित समय पर कार्रवाई करेगी।

टॅग्स :प्याज प्राइस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारOnion Price: त्योहार में न हो दिक्कत?, आपको 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा!, 840 टन बफर प्याज दिल्ली पहुंचा

कारोबारPotato, Onion and Tomato Price: थाली से आलू, प्याज और टमाटर गायब?, 11 प्रतिशत महंगी शाकाहारी थाली, देखें आंकड़े

कारोबारOnion Export Duty: प्याज से जनता को राहत?, दिल्ली में 60 से घटकर 55, मुंबई में 56, चेन्नई में 58 रुपये प्रति किलोग्राम, जानें अपने शहर भाव

कारोबारCentral Government: 3 बड़े फैसले, प्याज-बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया, जमाखोरी, कीमत वृद्धि रोकने के लिए गेहूं भंडारण सीमा सख्त

कारोबारदिल्ली-NCR वालों को केंद्र से राहत, सरकार ने आज से शुरू की 35 रुपये प्रति किलो प्याज की बिक्री

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू