प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बसवार पीड़ितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 20:19 IST2021-02-26T20:19:29+5:302021-02-26T20:19:29+5:30

State Congress president gave financial assistance of Rs 10 lakh to the Baswar victims. | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बसवार पीड़ितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बसवार पीड़ितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी

प्रयागराज, 26 फरवरी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के यमुनापार बसवार गांव में कथित पुलिस उत्पीड़न के शिकार निषाद समाज के लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की ओर से शुक्रवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।

लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से नाविकों के साथ खड़ी है और बसवार गांव में नाविकों के कथित उत्पीड़न का मुद्दा कांग्रेस पार्टी सोमवार को विधानसभा में भी उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर एक मार्च से 20 मार्च के बीच प्रयागराज के बसवार गांव से बलिया के मांझी घाट तक ‘नदी अधिकार पदयात्रा’ निकाली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को प्रियंका गांधी ने बसवार गांव का दौरा कर गांव में ही चौपाल लगाई थी और निषाद समाज के लोगों से बातचीत की थी। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा कर निषादों की टूटी नावें भी देखी थीं।

बसवार गांव का दौरा करने के बाद 23 फरवरी को प्रियंका ने ट्वीट कर पीड़ितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

जिला प्रशासन और पुलिस ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार फरवरी को निषाद समाज के लोगों को कथित तौर पर पीटा था और उनकी नावें तोड़ दी थीं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लल्लू के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का दल शुक्रवार को बसवार गांव के पीड़ितों से मिला और उन्हें 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State Congress president gave financial assistance of Rs 10 lakh to the Baswar victims.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे