अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई डीआईजी को राज्य कैडर वापस भेजा गया

By भाषा | Published: July 10, 2019 08:41 PM2019-07-10T20:41:29+5:302019-07-10T20:41:29+5:30

आदेश के अनुसार, व्यापमं मामलों की भी जांच करने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी गौबा को उनके कैडर में वापस भेजा गया है। सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव ने अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया था।

State Cadre sent back to CBI DIG to monitor investigations against Asthana | अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई डीआईजी को राज्य कैडर वापस भेजा गया

उत्तर प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी गौबा को उनके कैडर में वापस भेजा गया है।

Highlightsजारी आदेश में कहा गया, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति तरुण गौबा को समय पूर्व उनके राज्य कैडर में वापस भेजने को मंजूरी देती है।’’सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल समय पूर्व खत्म करके वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया।

कैबिनेट की प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल समय पूर्व खत्म करके वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया।

एक सरकारी आदेश के अनुसार, व्यापमं मामलों की भी जांच करने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी गौबा को उनके कैडर में वापस भेजा गया है। सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव ने अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया था।

बुधवार को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति तरुण गौबा को समय पूर्व उनके राज्य कैडर में वापस भेजने को मंजूरी देती है।’’ 

Web Title: State Cadre sent back to CBI DIG to monitor investigations against Asthana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे