स्टालिन ने तमिलनाडु के मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से 17 जून का समय मांगा

By भाषा | Updated: June 12, 2021 16:16 IST2021-06-12T16:16:02+5:302021-06-12T16:16:02+5:30

Stalin seeks time from PM Modi on June 17 to discuss issues in Tamil Nadu | स्टालिन ने तमिलनाडु के मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से 17 जून का समय मांगा

स्टालिन ने तमिलनाडु के मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से 17 जून का समय मांगा

कोयंबटूर, 12 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 17 जून को समय मंगा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने वैकल्पिक समय दिया है और मुलाकात के वास्तविक समय की घोषणा बाद में की जाएगी।

स्टालिन ने सेलम जिले स्थित मेट्टुर बांध से 12 जिलों में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

स्टालिन ने मोदी को पत्र लिखकर जीएसटी बकाया, विभिन्न विकास योजनाओं के लिए आवंटन और नीट सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए समय मांगा था।

पानी छोड़े जाने के मौके पर स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे पर प्रतिबद्ध है जिसका वादा द्रमुक ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी किया था और उसे भरोसा है कि समय से पानी छोड़े जाने से राज्य कृषि उत्पादन में रिकॉर्ड बनाएगा।

कर्नाटक से कावेरी नदी की पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर स्टालिन ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय जल आयोग को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप यह सुनिश्वित करने को कहा है कि लगातार पानी छोड़ा जाए। शीर्ष अदालत ने जून में तमिलनाडु के लिए 9.19 टीएमसी और जुलाई में 31.24 टीएमसी पानी छोड़ने का आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin seeks time from PM Modi on June 17 to discuss issues in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे