लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग आज, देवगौड़ा-हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 18, 2019 06:28 AM2019-04-18T06:28:36+5:302019-04-18T06:28:36+5:30

दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग होगी। साथ ही दूसरे चरण में तमिलनाडु में 38, कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 10, उत्तर प्रदेश में आठ के साथ ही असम, बिहार और ओडिशा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और और पश्चिम बंगाल में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर मतदान होगा।

stage set for 2nd phase of loksabha poll covering 11 states | लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग आज, देवगौड़ा-हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग आज, देवगौड़ा-हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए आज यानी गुरुवार को होगा। ये मतदान 95 सीटों पर संपन्न होगा। दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग होगी। साथ ही दूसरे चरण में तमिलनाडु में 38, कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 10, उत्तर प्रदेश में आठ के साथ ही असम, बिहार और ओडिशा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और और पश्चिम बंगाल में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही मणिपुर और पुडुचेरी में एक सीट के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग होगी।

इन पर रहेगी नजर

पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों बीते कई दिनों से रैलियां कर रहे हैं और अपने प्रतियाशी के लिए वोट मांग रहे हैं। ऐसे में इस दौर में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता हेमा मालिनी और द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई शामिल हैं।



लोकसभा सीटों के लिए जहां पांच महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं विधानसभा सीटों के लिए 25 महिला प्रत्याशी हैं। आपको बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। 

मतगणना 23 मई को होगी। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिए चुनाव होगा। इस चरण में असम और ओडिशा की पांच-पांच सीटों पर भी मतदान होगा। 
 

Web Title: stage set for 2nd phase of loksabha poll covering 11 states