PM मोदी से मिलने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, हिरासत में सभी भारतीय मछुआरों की नौकाओं को छोड़ेगा श्रीलंका

By रामदीप मिश्रा | Published: November 29, 2019 03:12 PM2019-11-29T15:12:06+5:302019-11-29T15:27:15+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों के बीच वार्ता ‘‘फलदायक’’ रही। साथ ही उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए उनके साथ पांच करोड़ डॉलर का समझौता करने का भी ऐलान किया। 

Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa announces release of all Indian fishermen's boats in Sri Lankan custody | PM मोदी से मिलने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, हिरासत में सभी भारतीय मछुआरों की नौकाओं को छोड़ेगा श्रीलंका

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Highlightsश्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भारत दौरे पर हैं।राजपक्षे ने श्रीलंकाई हिरासत में सभी भारतीय मछुआरों की नौकाओं को छोड़ने की घोषणा की है।

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भारत दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार (29 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने श्रीलंकाई हिरासत में सभी भारतीय मछुआरों की नौकाओं को छोड़ने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों के बीच वार्ता ‘‘फलदायक’’ रही। साथ ही उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए उनके साथ पांच करोड़ डॉलर का समझौता करने का भी ऐलान किया। 


उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना। उन्होंने कहा कि स्थिर श्रीलंका न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के हित में है। 

प्रधानमंत्री ने कहा हमारी बातचीत काफी फलदायक रही। मैंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है। मोदी ने कहा कि भारत की 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा श्रीलंका के विकास को आगे बढ़ाएगी।

साथ ही सुरक्षा संबंधी मसलों से निपटने के लिए श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर देने का ऐलान भी किया। मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नई सरकार श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। 

वहीं गोटबाया ने मुलाकात के बाद कहा हमारी बातचीत फलदायक रही। बातचीत का केन्द्र सुरक्षा सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बातचीत में आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई।

Web Title: Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa announces release of all Indian fishermen's boats in Sri Lankan custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे