RBI ने इस बैंक पर लगाया बैन, खाताधारकों को सताया पैसे डूबने का डर, बीजेपी ने कहा- घबराएं नहीं, PMC बैंक की तरह नहीं होंगे हालात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 02:30 PM2020-01-14T14:30:37+5:302020-01-14T14:30:37+5:30

भारतीय रिर्जव बैंक (आईबीआर) ने तत्काल प्रभाव से श्री गुरु राघवेंद्र को-ऑपरेटिव बैंक को व्यापार करने पर रोक लगा दी। इसके अलावा बैंक से पैसे निकाने की राशि 35 हजार रुपये कर दी है।

Sri Guru Raghavendra Cooperative Bank: account holders money is safe says BJP MP Tejaswi Surya | RBI ने इस बैंक पर लगाया बैन, खाताधारकों को सताया पैसे डूबने का डर, बीजेपी ने कहा- घबराएं नहीं, PMC बैंक की तरह नहीं होंगे हालात

श्री गुरु राघवेंद्र को-ऑपरेटिव बैंक के पास आज सुबह से लंबी लाइन लगी हुई है।

Highlightsबीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बैंक खाताधारकों से मुलाकात की। तेजस्वी सूर्या कहा कि इस बैंक में मेरे परिवार वालों  का भी खाता है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित श्री गुरु राघवेंद्र को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर मंगलवार (14 जनवरी) की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। दरअसल, भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से बैंक के व्यापार पर रोक लगा दी। वहीं, बैंक ने पैसे निकालने की राशि 35 हजार रुपये कर दी है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस बीच बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बैंक खाताधारकों से मुलाकात की और कहा, 'मैं सभी बैंक के जमाकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार सभी खाताधारकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैंक में पीएमसी बैंक की तरह कुछ नहीं हो रहा है और लोगों को परेशान होनी जरूरत नहीं है।'  

तेजस्वी सूर्वा ने आगे कहा, 'मैं  बहुत सारे बैंक खाताधारकों से मिला हूं। हालांकि इस बैंक में मेरे परिवार वालों का भी खाता है। मैंने सोमवार को वित्त मंत्री से भी मिलाकात की थी और आज भी आरबीआई की निगरानी में जमाकर्ताओं और बैंक अधिकारियों की मीटिंग चल रही है।' 


समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने बताया कि उनके पती ने इस बैंक में लगभग 15-20 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट(एफडी) करवा रखी है। वह उन्हीं पैसों पर निर्भर है। जब उन्हें बैंक की तरफ से सूचना आई तो वह एकदम परेशान हो गईं। लेकिन जब बैंक पहुंचे तो अधिकारियों ने उससे कहा कि यहां जमा राशि सुरक्षित है। लेकिन, उसे करीब 6 महीने का इंतजार करने की जरूरत है। वह इस बात से पेशान है। 

Web Title: Sri Guru Raghavendra Cooperative Bank: account holders money is safe says BJP MP Tejaswi Surya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे